-->

Tips: इंटरनेट का झंझट नहीं! अपने स्मार्टफोन पर फ्री में देखें लाइव TV

Advertisemen 300x250

अब आप अपने स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के भी आराम से लाइव टीवी देख सकते है और वह भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ (इमेज साभार-यूट्यूब)

4जी के आने से स्मार्टफोन पर टीवी देखने का मजा दोगुना हो गया है,लेकिन तब क्या हो जब आपके स्मार्टफोन में नेटवर्किंग की समस्या आ रही हो और आपका इंटरनेट चल ही न रहा हो। ऐसे में चैटिंग करना वीडियो गेम और लाइव टीवी देखना मुश्किल हो जाता है क्योंकि इंटरनेट न होने से ऑफलाइन भी आपको वीडियोज देखने में वो पिक्चर क्वालिटी नहीं मिल पाती जो इंटरनेट के साथ मिलती है,लेकिन टेंशन न लें क्योंकि अब आप अपने स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के भी आराम से लाइव टीवी देख सकते है और वह भी अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ। तो चलिए आज आपको बताते है कि कैसे आप बिना इंटरनेट लाइव टीवी देख सकते है:
1.अगर आप बिना इंटरनेट टीवी देखना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। इस डिवाइस को टीवी ट्यूनर डोंगल कहते है, इसकी मदद से आप स्मार्टफोन पर फ्री में लाइव टीवी देख सकते है।
2.इस डोंगल को आप अपने मोबाइल में सीधे कनेक्ट करके लाइव टीवी देखने का लुत्फ उठा सकते है।
3.टीवी ट्यूनर डोंगल में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट होता है और इसे मोबाइल फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट किया जाता है।
4.ये डिवाइस काम करने के लिए DVB-T सिग्नल पर चलती है।
5. इस टीवी ट्यूनर डोंगल में इनबिल्ट टीवी सॉफ्टवेयर होता है जो देश के क्षेत्रीय चैनल के अनुसार चैनल की सर्चिंग करता है।
6यूजर्स इस डोंगल डिवाइस की हेल्प से कहीं भी सभी फ्री चैनल को देख सकते हैं।
7.इस टीवी ट्यूनर डोंगल को आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे- अमेजन से खरीद सकते है।
8.इस डिवाइस की ऑनलाइन कीमत 1000 या फिर इससे अधिक हो सकती है, लेकिन एक बार की खरीद में पैसे देने के बाद आपको टीवी देखने के लिए बार-बार डाटा रीचार्ज या इंटरनेट की जरूरत नहीं रहती।
9.ध्यान दें कि ये डोंगल केवल एंड्रायड स्मार्टफोन पर वर्क करता है।
Advertisemen 336x280

Read Also:

Related Posts
Disqus Comments