-->

Reliance Jio 4G Phone की प्री-बुकिंग कल होगी शुरू, जानिए कैसे करें बुक

Advertisemen 300x250
नई दिल्ली:
जियो के सस्ते 4जी फोन खरीदने के लिए अगर आप बेताब हैं तो अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कल से जियो फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है। इस प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी ने प्रेस रीलीज जारी किया है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी की तरफ से प्री बुकिंग को लेकर क्या जानकारी दी गई है।
कहां
फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से देशभर के 700 शहरों में रिलायंस डिजिटल के स्टोर से की जा सकती है। इसके अलावा 1,0772 जियो सेंटर्स हैं जहां से करीब 10 लाख रिटेलर्स को कवर किया जाता है, इन सभी जगहों से आप फोन बुक कर सकते हैं।
आप फोन jio.com, websitejio.com और my jio app से भी कर सकते हैं।
कब
बुकिंग कल शाम को 5 बजे से शुरू होगी।
प्री-बुकिंग अमॉउंट
बुकिंग के दौरान आपको 500 रुपये देने होंगे यानी फोन की डिलीवरी के समय आपको सिर्फ 1,000 रुपये ही देने होंगे।
जियो फोन के क्या हैं फीचर?
# धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा
# 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी
# जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा
# अगले साल बैंक अकाउंट भी जियोफोन से किए जा सकेंगे लिंक
# इमरजेंसी सर्विसेज से लैस है स्मार्टफोन, नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है
# पावरफुल स्पीकर, जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं
# 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
# कीबोर्ड के अलावा जियो फोन में वॉयस कमांड भी है
# 4 जी से लैस है जियो फोन
# एसडी कार्ड से लैस है जियो फोन
मुकेश अंबानी ने फोन के लॉन्चिंग के बाद कहा था, 'आज हम एक ऐसा फोन लॉन्च कर रहे हैं तो भारत में बना है।' उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया। मुंकेश अंबानी ने कहा, 'डेटा के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया।'
Advertisemen 336x280

Read Also:

Related Posts
Disqus Comments