-->

जियो के इस प्लान की कीमत है Rs. 96, हर दिन मिलता है 1GB 4G डाटा

Advertisemen 300x250
साथ ही लोकल और STD कॉल्स भी फ्री हैं.
रिलायंस जियो ने जब से बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की है तभी से बाज़ार में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ गई है. जियो की वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी बाज़ार में अपने आप को बनाये रखने के लिए रोजाना कोई न कोई प्लान पेश करना पड़ रहा है.
अब कुछ महीनों पहले ही जियो ने अपनी टेलीकॉम सेवा के लिए यूजर्स से भुगतान लेना शुरू कर दिया है. हालाँकि अभी भी जियो की सेवा काफी सस्ती है.
जियो ने अभी कुछ समय पहले ही अपने कई प्लान्स पेश किये थे, इनमें एक प्लान है Rs. 96 की कीमत का है. इस Rs. 96 की कीमत वाले प्लान के तहत हर दिन 1GB 4G डाटा मिलता है.
साथ ही लोकल और STD कॉल्स भी फ्री हैं. साथ ही रोमिंग फ्री है. इस पैक की वैलिडिटी 7 दिन है. साथ ही जियो ऐप भी फ्री मिलते हैं.
Advertisemen 336x280

Read Also:

Related Posts
Disqus Comments