-->

अगर आपके पास है AIRTEL का सिम करें ये काम 30 जीबी 4G डाटा फ्री में मिलेगा

Advertisemen 300x250
New Delhi : Airtel ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है। इस offer के तहत कंपनी 1 जुलाई से 3 महीने तक 30 जीबी 4जी डेटा मुफ्त में देगी।
 आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों को अप्रैल से june तक 30 जीबी फ्री डेटा का सरप्राइज offer दिया था। मॉनसून offer के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को प्रति महीने के हिसाब से 10 जीबी डेटा 3 महीने तक मिलेगा। एयरेटल की ओर से अपने ग्राहकों को शनिवार को ईमेल कर इस ऑफर की जानकारी दी गई है। यह ऑफर 1 जुलाई से शुरू होगा और अगले 3 महीने तक जारी रहेगा।
इससे पहले एयरटेल ने अप्रैल में तीन महीने के लिए 30 जीबी फ्री डेटा का ऑफर दिया था, जिसे कंपनी ने आगे बढ़ाते हुए मॉनूसन ऑफर का नाम दिया है। कंपनी ने इस ऑफर को 'मॉनसून सरप्राइज' का नाम दिया है। इस ऑफर को पाने के लिए कस्टमर्स को 1 जुलाई के बाद माय एयरटेल ऐप पर जाकर क्लेम करना होगा। कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों को ही दिया है। 
पिछले महीने ही रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वोडाफोन 1 जीबी डेटा रिचार्ज पर 45 जीबी अडिशनल 4जी डेटा का ऑफर पेश किया है। यही नहीं वोडाफोन ने रमजान के मौके पर सुपरडे, सुपरवीक और सुपरनाइट जैसे प्लान्स भी पेश किए। 
Advertisemen 336x280

Read Also:

Related Posts
Disqus Comments