-->

तो ये है फेसबुक हैक करने का आसान तरीका

Advertisemen 300x250
अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, तो फेसबुक हैकिंग का नाम सुन कर आपके कान खड़े हो जाते हैं. दरअसल, एक प्रोग्रामर ने फेसबुक अकाउंट हैक करने का आसान तरीका ढूंढा है, यानी एक ऐसी खामी का पता लगाया है, जिससे यूजर्स के पुराने फोन नंबर ढूंढ कर अकाउंट में सेंध लगायी जा सकती है.
यह काफी आसान भी है, लेकिन इसकी कई बंदिशें भी हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल गये हैं, तो अपने फोन नंबर के जरिये पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. आपके नंबर पर एक कोड आता है, जिसे दर्ज करके आप नया पासवर्ड बनाते हैं. अगर आपका पुराना नंबर कोई खरीद लेता है, तो वो आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भी रीसेट कर सकता है. लेकिन बंदिश ये हैं कि उस यूजर ने अगर पुराने नंबर को अपने फेसबुक से हटा लिया है यानी अनलिंक कर लिया है तो हैकिंग नहीं होगी.
प्रोग्रामर जेम्स मार्टिनडेल ने लिखा है कि फेसबुक आपको फोन नंबर लिंक करने के लिए रिमाइंडर देता है. लेकिन आपसे ये नहीं कहता कि आप अपने नंबर को अपडेट करते रहें. फेसबुक यूजर्स ने एक बार नंबर अपने अकाउंट से लिंक कर लिया तो संभव है वो नंबर चोरी होने या बंद होने के बाद नया नंबर अपडेट नहीं करेंगे. इसका फायदा हैकर्स आसानी से उठा सकते हैं.
जेम्स मार्टिनडेल ने ऐसा किया है इसमें उन्हें सफलता भी मिली है. फेसबुक में दिये गये सर्च बॉक्स में फोन नंबर दर्ज करके यूजरनेम पता कर सकते हैं. यहां से उन्होंने फेसबुक लॉग इन पेज पर यूजरनेम दर्ज करके कई गलत पासवर्ड लिखे. फॉर्गेट पासवर्ड का ऑप्शन मिलते ही रिकवरी कोड फोन पर भेजने का ऑप्शन मिलता है. यहीं से वो पुराने फोन नंबर के जरिये पासवर्ड रिसेट करने में कामयाब हुए.
फेसबुक भी इसे नहीं कर सकता ठीक
उनका दावा है कि फेसबुक भी इसे फेसबुक ठीक नहीं कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फेसबुक इस खामी को बग नहीं मानती और यह समस्या फेसबुक की नहीं बल्कि टेलीकॉम प्रोवाइडर की है. इस पर फेसबुक का कोई अख्तियार नहीं है कि टेलीकॉम कंपनी किसे कौन सा नंबर दें. अच्छा होगा यदि आपने पुराना नंबर फेसबुक अकाउंट से लिंक कर रखा है, तो उसे तत्काल हटा दें.

Advertisemen 336x280

Read Also:

Related Posts
Disqus Comments